Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जयपुर कस्टम टीम की 24 घंटे में लगातार तीसरी कार्रवाई, 52 लाख के सोने सहित 3 को दबोचा।

जयपुर कस्टम टीम की 24 घंटे में लगातार तीसरी कार्रवाई, 52 लाख के सोने सहित 3 को दबोचा। जयपुर। खाड़ी देशों से फ्लाइट में यात्रा के दौरान जयपुर...

जयपुर कस्टम टीम की 24 घंटे में लगातार तीसरी कार्रवाई, 52 लाख के सोने सहित 3 को दबोचा।




जयपुर। खाड़ी देशों से फ्लाइट में यात्रा के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग की टीम ने पिछले 24 घंटे मे तीन कार्रवाई करते हुए करीब 48 लाख रूपए का सोना बरामद कर तीन यात्रियों को पकड़ा है।
कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार रात को कस्टम टीम ने दुबई से आ रहे सीकर निवासी शाहिद अली को करीब 16 लाख रुपए के अवैध सोने के साथ पकड़ा। वह दुबई से रेडियो बैटरी में 347 ग्राम सोना छिपाकर लाया था, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए से कम होने पर यात्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है। शाहिद को दुबई में एक व्यक्ति ने सोने को जयपुर पहुंचाने के बदले फ्लाइट का किराया दिया था। वहीं, यहां जिस व्यक्ति को सोना पहुंचाना था। उसने भी एक हजार रुपए देने का वादा किया था।


वहीं बुधवार अलसुबह करीब पौने चार बजे शारजहां से जयपुर आए मुंबई निवासी सोमेश चैंबूर के सामान की तलाशी में एक पोर्टेबल स्पीकर मिला। इसे कटर से काटने पर 262 ग्राम की रॉड और सिलेंड्रिकल आकार में 173 ग्राम सोना मिला। इस सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। वही बुधवार रात दुबंई से एयरइंडिया की फ्लाइंट में आए झुंझुनू निवासी यात्री मौहम्मद शाजिद के पास मिले रेडियों से 348. 60 ग्राम सोना जब्त किया गया। जिसकी किमत 16 लाख रूपए आंकी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं