सूरत में खुदाई करते मजदूरों पर पार्किंग की दीवार गिरी, 4 की मौत। गुजरात/सूरत। शहर में मंगलवार को दीवार धंसने के बाद चार मजदूरों की मलबे में ...
सूरत में खुदाई करते मजदूरों पर पार्किंग की दीवार गिरी, 4 की मौत।
गुजरात/सूरत। शहर में मंगलवार को दीवार धंसने के बाद चार मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यहां के मोटा वराछा इलाके में एक बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान पार्किंग की दीवार ढहने से मलबे में 8 मजदूर दब गए थे, जिनमें से 4 के शव निकाल लिए गए हैं। अब भी अन्य 4 मजदूर दबे हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर दीवार के पास ही नाली के लिए खुदाई कर रहे थे। रेस्क्यू व फायर की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। दीवार गिरने की आवाज सुनकर 2 - 3 मजदूर भाग निकले जिससे वे हादसे का शिकार होने से बच गए।
कंस्ट्रक्शन साइट पर चिकनी गीली मिट्टी का ढेर है। वहीं, दीवार धंसने के चलते आसपास की मिट्टी का बड़ा टीला भी ढह गया। इस तरह मजदूरों के ऊपर पहले दीवार गिरा और दीवार पर मिट्टी का ढेर, इसी के चलते मलबे में दबे मजदूरों को खोजने में परेशानी आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं