Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

5 वर्षीय बालिका के दुष्कर्म के मामले में सैन समाज ने प्रर्दशन कर सौपा ज्ञापन।

5 वर्षीय बालिका के दुष्कर्म के मामले में सैन समाज ने प्रर्दशन कर सौपा ज्ञापन। टोंक। सेन समाज उत्थान समिति टोंक द्वारा झुंझुनू जिले के पिलानी...

5 वर्षीय बालिका के दुष्कर्म के मामले में सैन समाज ने प्रर्दशन कर सौपा ज्ञापन।



टोंक। सेन समाज उत्थान समिति टोंक द्वारा झुंझुनू जिले के पिलानी थाना अंतर्गत 5 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में मंगलवार को रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा को ज्ञापन दिया। सेन समाज उत्थान समिति टोंक के जिला अध्यक्ष ब्रजमोहन सेन ने बताया कि सर्व सेन समाज के सैकड़ों लोग गांधी पार्क में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरोपी को फांसी देने सहित पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने, 25 लाख का मुआवजा देने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा सरकार की निगरानी में समिति गठित कर शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमलता सेन, मातृ सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीलिमा आमेरा, इनर विल क्लब अध्यक्ष रिचा सिंगल, शशि कला, केश कला बोर्ड के जिला अध्यक्ष सीताराम मेहंदवास, धोबी (रजक) समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु बाडोलिया, नाई जागृति मंच के जिलाध्यक्ष विष्णु सेन, माली महासभा कैलाश माली, जांगिड़ समाज जिला अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, नारायणी सेना टोंक जिला अध्यक्ष महावीर सेन, तह. अध्यक्ष पीपलू राजेश सैन, तहसील अध्यक्ष निवाई प्रेम प्रकाश नटवाड़ा, तहसील अध्यक्ष उनियारा हनुमान सुरेली, तहसील अध्यक्ष देवली बजरंगलाल, तहसील अध्यक्ष दानवेंद्री सैन, धनराज कवर कोर कमेटी के सदस्य राष्ट्रीय नाई महासभा, नरेंद्र सेन, संजय सेन बनेठा, ममता गर्ग, संगीता सेन, गायत्री देवी, जगदीश नारायण, किशन, सीताराम, भगवान लवादर, राकेश, विरदीचंद, राजू, दुर्गा लाल, देवी लाल, राधेश्याम, महावीर कुवाड़ा, आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं