Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जल्द ही खुलेगा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ राजगढ़ भैरव धाम।

जल्द ही खुलेगा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ राजगढ़ भैरव धाम। अजमेर। कोरोना काल के बाद लगभग एक साल से बंद श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ के पट जल्द ह...

जल्द ही खुलेगा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ राजगढ़ भैरव धाम।



अजमेर। कोरोना काल के बाद लगभग एक साल से बंद श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ के पट जल्द ही श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए खोले जाएंगे। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि भैरव धाम कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया कि जिस प्रकार प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खुल चुके हैं व कोरोना महामारी से प्रदेश में भी काफी राहत महसूस हुई है, जिसके चलते राजगढ़ धाम भी जल्द ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा। जिस बाबत मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक कर कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करवाने व व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। 



रविवार को भी श्रद्धालुओं की काफी तादाद में भीड़ आ रही है, श्रद्धालुओं में इतनी आस्था है कि जिसके चलते सभी लोग मंदिर में प्रवेश करने को लेकर रोष व्यक्त कर रहे थे, जिनको मुख्य उपासक चंपालाल महाराज और राजगढ़ चौकी प्रभारी भोम सिंह ने समझाइश कर यही आश्वासन दिया कि राजगढ़ धाम के पट जल्दी खुलेंगे। धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने कहा कि सभी श्रद्धालु जिस प्रकार आस्था और विश्वास के साथ राजगढ़ धाम आते हैं और उनका बाबा भैरवनाथ व मां कालिका सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुगण मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। लेकिन उनकी आस्था और विश्वास इतना मजबूत था जिसके प्रतिफल भगवान भैरवनाथ ने साक्षात चमत्कार दिया की पत्थर से बना सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तंभ जिसमें सभी शक्तियां विराजमान है। यह स्तंभ जो कि पूर्ण रूप से पत्थर का है जिसमें गेहूं की बाली उगी है व साथ ही आर सीसी सीमेन्ट की फर्स पर भी गेहूं की बालीया उगी है जो हरियाली और श्रद्धालुओं के आस्था और विश्वास का ही प्रतीक है। जबकि अनाज को उगाने के लिये कच्ची मिट्टी या खेत मे ही उगता है जिसमे पानी की आवश्यकता भी पड़ती है मगर बिना पानी, खेत, कच्ची मिटटी के पत्थर ओर सीमेन्ट मे गेहू की बालीया उगना तो श्रद्धा के सैलाब का चमत्कार ही कहा जा सकता है। महाराज ने सभी से अपील की है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खतम नही हआ है इसलिये सभी को पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी है ओर ये भी कहा कि आपको राजगढ़ धाम आने की आवष्यकता नही है आप घर पर रहकर ही भगवान का स्मरण, प्रार्थना व ध्यान करे बाबा भैरव व मा कालिका आपकी अरदास वही से सुन लेगे। सभी को सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाईन के अनुसार नियमो की पूर्ण पालना करनी है व मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करना है, शोसल डिस्टेन्सिग का ध्यान रखते हुए 2 गज की दूरी बनाये रखे, बार बार अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोये, सेनेटाईज करेे अतिआवष्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जावे ओर यदि आपको अपने शरीर में थोड़ा सा भी कुछ महसूस हो तो तुरन्त प्रभाव से चिकित्सालय जावे।

कोई टिप्पणी नहीं