एक दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर आयोजित। जैसलमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में भागीरथ ग्रामीण रोव...
जैसलमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में भागीरथ ग्रामीण रोवर क्रू ने एक दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन किया। जैसलमेर सीओ निशू कंवर शिविर में ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण मित्र बनने का आवाह्न किया और रोवर लीडर सूरजाराम ओड ने बताया कि गजरूप सागर पर एक दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन हुआ जिसमें गजरूप सागर के आस-पास की प्रकृति का अवलोकन किया व श्री स्वांगिया माँ मंदिर व गजरूप सागर मठ के दर्शन किये साथ में आस-पास की पहाड़ियों का अवलोकन किया। मीडिया प्रभारी रूपाराम ने बताया कि स्थानीय संघ सचिव विनोद कुमार बिस्सा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर में ग्रामीण रोवर नागेश गर्ग, दामोदर, मुल्तानाराम व मिठालाल ने शिविर में भाग लिया। अंत में ग्रामीण रोवर लीडर ने सभी को धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं