Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

भुरटिया माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एंव विदाई समारोह आयोजित।

भुरटिया माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एंव विदाई समारोह आयोजित। बाड़मेर। जिले में ग्राम पंचायत भुरटिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय म...

भुरटिया माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एंव विदाई समारोह आयोजित।



बाड़मेर। जिले में ग्राम पंचायत भुरटिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एंव कक्षा 12वीं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय में भामाशाह सम्मान समारोह एवं पूर्व छात्र परिषद का सम्मेलन बाड़मेर CDEO मूलाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरताराम चौधरी प्रधान प्रतिनिधि ग्रामीण बाड़मेर एवं सरपंच बेरीवाला तला तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के क्रम में कृष्ण सिंह महेचा CBEO बाड़मेर, श्रीमती अणसी देवी सरपंच भुरटिया, घमण्डी राम जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमती किरण विराट पंचायत समिति सदस्य, कमला देवी पूर्व सरपंच, मनोज थोरी पूर्व सरपंच, रघुवीर सिंह शिक्षाविद, युवा उद्यमी रवींद्र पोटलिया, शेर सिंह भुरटिया शिक्षक नेता, भामाशाह उत्तम चंद खोथ, गोपाराम ने शिरकत की। 



इस कार्यक्रम में विदाई लेने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को कक्षा11 वीं के विद्यार्थियों ने भावुक माहौल में तिलक एवं माल्यार्पण कर विदा किया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत कर जीवन मे नई ऊंचाइयां छूने की प्रेरणा दी। विद्यालय के विकास के लिए गोपाराम खोथ द्वारा 21 हजार रुपये, पूर्व छात्र एवं युवा उद्यमी रवींद्र पोटलिया द्वारा 11 हजार रुपये, श्रीमती किरण पंचायत समिति सदस्य द्वारा 5 हजार रुपये, सोनाराम पोटलिया द्वारा 5 हजार रुपये देने की घोषणा की गई। सभी भामाशाहों का विद्यालय परिवार की ओर से मान सम्मान किया गया। संस्था प्रधान महेश कुमार दवे द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रतुस्त कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सताराम द्वारा विदा होने वाले सभी विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट फ़ाइल भेंट की गईं। इस कार्यक्रम में वगता राम सारण, गुमना राम सऊ, चतुराराम सारण, भूराराम, धन्नाराम बृजवाल, हरिराम सऊ, दीपा राम दहिया एसएमसी अध्यक्ष, भीमाराम, जुगता राम, डांवरा राम, मानाराम मुंढ, जोगा राम बेनीवाल, सोनाराम पोटलिया, श्रीमती कविता चौधरी व्याख्याता, खेताराम चौधरी वरिष्ठ अध्यापक, सवाई सिंह राजपुरोहित वरिष्ठ अध्यापक, महेश कुमार खत्री वरिष्ठ अध्यापक, हनुमानराम चौधरी वरिष्ठ अध्यापक, राणाराम विराट वरिष्ठ अध्यापक, शंकुतला चौधरी अध्यापक, दीप्ति व्यास अध्यापक, फरसाराम चौधरी अध्यापक, गिरीश कुमार, पूजारानी अध्यापक, रमेश कुमार शारिरिक शिक्षक एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंच संचालन व्याख्याता सवाई सैन गौड़ा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं