अजीबो - गरीब मामला: बेटी जिंदा हैं फिर भी परिवार ने किया बेटी का अंतिम संस्कार। झारखंड। के चतरा जिले के टंडवा में अपनी बेटी के लव मैरिज करने...
अजीबो - गरीब मामला: बेटी जिंदा हैं फिर भी परिवार ने किया बेटी का अंतिम संस्कार।
झारखंड। के चतरा जिले के टंडवा में अपनी बेटी के लव मैरिज करने पर गुस्साए पिता ने जीवित बेटी की शव यात्रा निकाली। शवयात्रा सिर्फ प्रतिकात्मक थी।
इसमें अर्थी पर बेटी के शव की जगह उसके पुतले को रखा गया था। पिता के साथ लड़की की मां ने भी इस अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद उस पुतले का रीति - रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक यह मामला धनगड़ा पंचायत के खरीका गांव का है। दरअसल, यहां रहने वाली 25 वर्षीय सबिता ने गांव के ही चचेरे भाई से लव मैरिज कर ली। माता - पिता समेत अन्य परिजन ने उसे समझाने को लेकर हर तरह से कोशिश की। लेकिन घर वालों के काफी समझाने के बाद भी लड़की नहीं अपनी बात पर अड़ी रही और परिवार की बात नहीं मानी। जान परिवार की समझाइश के बाद भी युवती नहीं मानी तो मामला पुलिस थाने पहुंच गया। इस दौरान थाने में भी सबिता अपने प्रेमी राजदीप के साथ ही जिंदगी बिताने पर अड़ी रही। इसके बाद लड़की के पिता ने बेटी का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। आखिरकार, परिजन ने लड़की के जिंदा रहते हुए उसका पुतला बना अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना है कि बेटी के इस गलत कदम से समाज में हमारी बेइज्जती हुई है। बताया गया कि युवती की शादी अच्छे घराने में होने वाली थी, उसकी सगाई भी हो चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक, युवती का प्रेम - प्रसंग राजदीप के साथ कई वर्षों से चल रहा था। दोनों रांची में रह कर कॉलेज में पढ़ाई करते थे। इसके बाद रिश्ते में भाई - बहन होने के बावजूद दोनों ने फरवरी में शादी कर ली।
कोई टिप्पणी नहीं