गवालनाड़ा सरपंच राजेश चौधरी पर हुए हमले की सरपंच संघ ने कड़ी निंदा की, सौपा ज्ञापन। बाड़मेर। जिला सरपंच संघ बाड़मेर ने गवालनाड़ा सरपंच राजेश च...
गवालनाड़ा सरपंच राजेश चौधरी पर हुए हमले की सरपंच संघ ने कड़ी निंदा की, सौपा ज्ञापन।
बाड़मेर। जिला सरपंच संघ बाड़मेर ने गवालनाड़ा सरपंच राजेश चौधरी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। सरपंच पर हुए हमले को सरपंच संघ ने आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सरपंच संघ ज़िलाध्यक्ष हिन्दु सिंह तामलोर ने बताया की ये लोकतंत्र पर हमला हैं। उन्होंने बदमाशों पर कठोरतम कार्यवाही की माँग करते हुए, सरपंच पर इस तरीक़े से जानलेवा हमला करना बेहद चिंताजनक हैं। हमले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी उच्च अधिकारीओ से जाँच करवानी चाहिए। साथ ही जल्दी आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्याय दिलाया जा। इस दौरान नामाराम चौधरी, श्याम सिंह बंधड़ा, कानाराम आमलियाला, पपुराम, शंकर सिंह राजपुरोहित, हिलाल खान, भूपत सिंह लोलावा, गोरधन सिंह खबड़ाला, सहित सरपंचगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं