Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर के कविता आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति और जेठ को चंद घण्टो में किया गिरफ्तार।

बाड़मेर के कविता आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति और जेठ को चंद घण्टो में किया गिरफ्तार। बाड़मेर। जिले में एक विवाहिता ने पानी से भरे टांके मे...

बाड़मेर के कविता आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति और जेठ को चंद घण्टो में किया गिरफ्तार।




बाड़मेर। जिले में एक विवाहिता ने पानी से भरे टांके में कूदकर जान देने के बाद उसके परिजनों द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मृतका के पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। विवाहिता कविता प्रजापत की शादी को महज डेढ़ साल ही हुई थी। विवाहिता ने घरवालो की प्रताड़ना से तंग आकर पानी के कुँए में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी। 


गौरतलब हैं कि बाड़मेर के भाडखा के गुलाबानियो की ढाणी में शनिवार की शाम को एक विवाहिता ने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी थी। ग्रामीण थाना क्षेत्र के भाडखा के इस विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक मृतका का 20 माह पूर्व भाडखा निवासी जुंझाराम से विवाह हुआ था। विवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि, उसके पति सास व जेठ ने उसे मारकर पानी से भरे टांके में डाल दिया। विवाहिता के पति द्वारा फोन पर मृतका को जान से मारने की धमकी की बात भी सामने आई है। पुलिस ने बाड़मेर के राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी में मृतका का पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच करते हुए बाड़मेर पुलिस महिला सेल डिप्टी सीमा चौपड़ा ने मृतका के पति जुंझाराम और मृतका के जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में शादी के बाद से मृतका के साथ लगातार प्रताड़ना और दहेज के लिए पैसे और धन लाने की बार - बार डिमांड की जाती रही थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतका के पति का किसी और औरत से नाजायज तालुकात भी थे। दहेज प्रताड़ना के इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं