महाविद्यालय एक ऐसा गरिमा युक्त मंच है जहां पर विद्यार्थी अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है: प्राचार्य डॉ. फूलसिंह गुर्जर झालावाड़। राजकीय स्ना...
महाविद्यालय एक ऐसा गरिमा युक्त मंच है जहां पर विद्यार्थी अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है: प्राचार्य डॉ. फूलसिंह गुर्जर
झालावाड़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में साहित्यिक, संस्कृत एवं हिंदी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस विविध प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्य डॉ. फूल सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दिवस के प्रारंभ में सोशल मीडिया और वर्तमान परिदृश्य पर वाद - विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मनीषा प्रजापति, ललित कारपेंटर, पर्वत सिंह, अनिल लोधा आदि ने विषय के पक्ष - विपक्ष में अपने - अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद संस्कृत गीत प्रतियोगिता में हरिओम मेहर ने महेश्वरस्वजना, राकेश मेघवाल ने "पठत संस्कृतम्, वद्त संस्कृतम्", आरती शर्मा ने "सुरस सुबोधा विश्व मनोज्ञा", अजय प्रजापति ने अवनित चंदा राठौर ने प्रवतुम नित्याम संस्कृत गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिंदी गीत प्रतियोगिता में दीपिका पारेता ने "गर्व से बोलो वंदे मातरम" चंदा राठौर ने चिड़िया होती है, मगर घर नहीं होता बेटियों के, हर्षाली सेन ने ओ मेरी जीम को मौका मिले तो गीत सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आशुभाषण प्रतियोगिता में ललित कारपेंटर, अरबाज खान, बीना मेघवाल, महावीर आदि विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. फूल सिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में बताया कि महाविद्यालय एक ऐसा गरिमा युक्त मंच है जहां पर विद्यार्थी अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है। महाविद्यालय में संचालित विविध प्रकोष्ठ विद्यार्थी चिंतन विचार क्षमता अभिव्यक्ति के पायदान हैं जिन पर चढ़कर विद्यार्थी व्यक्तित्व निर्माण की ओर अग्रसर होता है। दिवस के प्रारंभ में साहित्यिक एवं संस्कृत समिति की संयोजक डॉ. अलका बागला ने गत दिवस का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिवस की गतिविधियों से अवगत करवाया।
प्रतियोगिता में डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ. अर्जुमन्द कुरैशी, डॉ. साधना गुप्ता, डॉ. रेखा भदोरिया, डॉ. नीलम पालीवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों ने कोविड-19 का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाया। प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर अशोक कंवर शेखावत ने किया तथा प्रो. राम किशन माली ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं