जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के शिवम धाबाई रहे मैन ऑफ द मैच। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। राजस्थान बास्केटबॉल लीग-2 का आयोजन भीलवाड़ा में 15 से 21 ...
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। राजस्थान बास्केटबॉल लीग-2 का आयोजन भीलवाड़ा में 15 से 21 मार्च तक किया गया। इस लीग में 6 टीमों ने भाग लिया। जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के नितेश बांगडवा एवं शिवम धाबाई मेवाड़ लायंस एवं इमरान खान बागर बुल्स टीम का प्रतिनिधित्व किया।
जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेवाड़ लायंस ने बागर बुल्स को 63-59 के अंतर से पराजित कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए शिवम धाबाई के बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सभी ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं