अपहरण के बाद युवक की हत्या के मामले ने तुल पकड़ा, शव के साथ धरने पर बैठे परिजन। बाड़मेर। जिले के सिवाना कस्बे में अपहरण के बाद युवक की हत्य...
अपहरण के बाद युवक की हत्या के मामले ने तुल पकड़ा, शव के साथ धरने पर बैठे परिजन।
बाड़मेर। जिले के सिवाना कस्बे में अपहरण के बाद युवक की हत्या करने के मामले को लेकर आक्रोशित परिजन और समाज के लोग शव के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से समझाइश का दौर जारी है मांगे मानने को तैयार नहीं, लेकिन मांगें पूरी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की बात पर परिजन अड़े हुए हैं।
सिवाना क्षेत्र के कुशीप गांव निवासी महेंद्र खान को घर से गाड़ी सहित जालोर ले जाकर अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। जिसका शव रविवार को जोधपुर के कायलाना में आने वाली हाथी नहर में फेंक दिया गया। कुछ युवकों की निशानदेही पर आहोर थाना पुलिस जोधपुर पहुंची और सूरसागर थाना पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सोमवार को युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, मामले को लेकर सोमवार को मृतक का शव लेकर परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठ गए। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने अपनी कई मांगें रखी। वहीं, मांगें पूरा नहीं होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं