पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बम धमाका। पश्चिम बंगाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण क...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बम धमाका।
पश्चिम बंगाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बंगाल में एक बार फिर एक बड़ी घटना घटी है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बम धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि बांकुरा के जॉयपुर स्थित टीएमसी कार्यालय में बम धमाका हुआ, जिसके बाद से चारों ओर सनसनी फैल गई। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि धमाका ज्यादा शक्तिशाली नहीं था। यह क्रूड बम का धमाका था।
इधर, टीएमसी ने इस धमाके के लिए लेफ्ट - कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं भाजपा ने कहा है कि टीएमसी दफ्तर के अंदर बम बनाते समय यह घटना हुई है। इस धमाके में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे हुगली के आरामबाग अस्पताल में भर्ती काराय गया है। बता दें कि बम धमाके की खबर मिलने के बाद टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई, जिसमें आईएसएफ के 4 कार्यकर्ता घायल हो गए। चारों को बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इलाके में केंद्रीय बलों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं