Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

नेपच्यून कम्पनी ने सुरक्षा सप्ताह पर कार्मिकों को सम्मानित किया।

नेपच्यून कम्पनी ने सुरक्षा सप्ताह पर कार्मिकों को सम्मानित किया। बाड़मेर। जिले के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के गैस प्लांट रागेश्वरी डीप गैस प्...

नेपच्यून कम्पनी ने सुरक्षा सप्ताह पर कार्मिकों को सम्मानित किया।



बाड़मेर। जिले के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के गैस प्लांट रागेश्वरी डीप गैस प्रोजेक्ट में नेपच्यून कम्पनी द्वारा पूर्ण सुरक्षा के साथ कार्य करने वाले कार्मिकों का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नेपच्यून कम्पनी के साइट इन्चार्ज लालाराम सैन ने बताया कि कम्पनी में कार्मिकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें पूर्ण सुरक्षा के साथ कार्य करने वाले कार्मिकों का आरडीजी कम्पनी सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुरक्षा विभाग के मैनेजर तबरेज हसन द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर केशव सैन ने उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कार्मिक कड़ी मेहनत कर इसी तरह कम्पनी कार्य में सहभागिता निभाएँ एवं अपने कार्य के प्रति सतर्क रहें। उन्होंने ने बताया कि आपके द्वारा की गई मेहनत बेकार नहीं जाएगी और उनके द्वारा सुरक्षा के साथ किये गए कठिन परिश्रम के बलबूते ही कम्पनी सफलता के नए आयाम छूयेगी। प्रकाश कुमार ने उपस्तिथ कार्मिकों को सुरक्षा शपथ दिलवाते हुए कहा कि इसी तरह अन्य कार्मिक भी उत्कृष्ट कार्य कर अपना सम्मान प्राप्त करें। कम्पनी के एचआर एडमिन घेवरचंद ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस दौरान इमरान खान, साजन शंकर, अमित मिलन, संदेश बिश्नोई, मनोज दुबे, नीरज कुमार, दिनेश बटेसर सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं