गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर के शिखर पर विजय मुहुर्त में जयकारों के साथ हुआ ध्वजारोहण। गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर की प्रथम वर्षगांठ हर्षाेल्लास के साथ...
गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर के शिखर पर विजय मुहुर्त में जयकारों के साथ हुआ ध्वजारोहण।
गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर की प्रथम वर्षगांठ हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की शिरकत।
अठारह अभिषेक व सतरभेदी पूजा व भक्ति भवना का हुआ आयोजन।
बाड़मेर 16 मार्च। स्थानीय लंगेरा रोड़ पर श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ हाला जैन संस्थान द्वारा निर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर प्रागण में भगवान गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर व दादावाड़ी की प्रथम वर्षगाठ मंगलवार को सम्पन्न हुई।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ हाला जैन संस्थान शाखा बाड़मेर संयोजक विरधीचन्द छाजेड़ हालावाला व अध्यक्ष रविन्द्र जैन रतनपुरा ने बताया कि परम पूज्य खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से एवम परम पूज्य मुनिराज सुमतिचन्द्र सागरजी म.सा. व शीतलचन्द्र सागरजी म.सा. आदि ठाणा-2 की पावन निश्रा प्रथम वर्षगांठ के प्रथम दिन सोमवार को अठारह अभिषेक व रात्रि में नृत्य के साथ भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। छाजेड़ ने बताया कि प्रथम वर्षगांठ के दूसरे दिन शुभ मुहुर्त में प्रातःकाल मे ध्वजा के लाभार्थी परिवारों के निवास स्थान से गाजे-बाजे व ढोल-ढमाके के साथ लंगेरा रोड़ स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में पंहुचे जहां गौड़ी पार्श्वनाथ भगवान की जयकारों के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रातः 9ः00 बजे सतरह भेदी पूजा, दोपहर 12.39 बजे विजय मुहुर्त में शिखर पर लाभार्थी परिवारो द्वारा मन्त्रोचार के साथ ध्वजारोहण किया गया, मूलनायक भगवान गौड़ी पार्श्वनाथ भगवान की मुख्य ध्वजा श्रीमती गोदावरीदेवी व्यापारीलाल बोहरा हालावाला परिवार बाड़मेर वाले हाल अहमदाबाद, सूरत, भिवण्डी व गौतम स्वामी भगवान की ध्वजा रविन्द्र कुमार गोरधनदास रतनपुरा परिवार बैंगलोर एवम दादा गुरूदेव की ध्वजा श्रीमती लूणीदेवी नेमीचन्द संखलेचा परिवार सिंयाणी वाले हस्ते गौतम संखलेचा भिवण्डी की और से चढाई गई। हालावाला जैन संघ के महामंत्री गौतमचन्द बुरड़ ने बताया कि कार्यक्रम के बाद गोदावरी देवी व्यापारीलाल बोहरा हालावाला परिवार बाड़मेर वाले हाल अहमदाबाद, सूरत, भिवण्डी द्वारा प्रभावना का आयोजन किया गया। वर्षगांठ में अनुकरणीय सेवा देने वाले मण्डलों व संस्थाओं का ट्रस्ट मण्डल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। वर्षगांठ के उपलक्ष में जिन मन्दिर को रंगीन रोशनी व फूलो द्वारा सजाया गया। वर्षगांठ कार्यक्रम में ब्यावर, पाली, अहमदाबाद, सूरत, भिवण्डी, इरोड़, त्रिपुर, वाराणसी, फालना सहित आस-पास के क्षेत्रो सहित भारतभर से सैकड़ों गुरूभक्तो व हालावाला परिवारो ने शिरकत कीे।
अठारह अभिषेक, सतरह भेदी महापूजन व भक्ति के साथ कई धार्मिक अनुष्ठानों का हुआ आयोजन। दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन सोमवार को दोपहर में 2 बजे अठठारह अभिषेक व रात्रि में पाली से पधारे संगीतकार की और से भव्य भक्ति संध्या का आयोजन जिसमें मन्दिर के वार्षिक चढावें बोले गये। दूसरे दिन मंगलवार को परम पूज्य मुनिराज सुमतिचन्द्र सागरजी म.सा. व शीतलचन्द्र सागरजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रातः 8 बजे ध्वजा के लाभार्थी परिवारो के साथ वरघोडे के साथ मन्दिर पहुंचें इसके बाद प्रातः 9 बजे सतरह भेदी महापूजन का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए प्रभु भक्ति के भजन लिए। जहां विधिकारक उदय गुरू ने विधि-विधान को पूर्ण करवाते हुए महापूजन करवाया।
कई गणमान्य अतिथियों ने की शिरकत:
दो दिवसीय वर्षगांठ महोत्सव में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ हाला जैन संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र जैन रतनपुरा बैंगलोर के नेतृत्व में सोमवार व मंगलवार को मंगलकारी कार्यक्रम के साथ भव्य ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ हाला जैन संस्थान के महामंत्री गौतमचन्द बुरड़ वाराणसी, हालासंघ के वरिष्ठ चेतनचन्द छाजेड़ ब्यावर, रतनलाल बोहरा हालावाला अहमदाबाद, छगनलाल छाजेड़ अहमदाबाद, आनन्द चैपड़ा फालना, कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी सम्पतराज धारीवाल सनावड़ा वाले, माण्डवला ट्रस्टी मांगीलाल संखलेचा, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, समाजसेवी गौतमचन्द डूंगरवाल, भूरचन्द मालू पाली, पार्षद दिनेश भंसाली, मुकेश बोहरा अमन, रमेश सिंघवी, गौतम संखलेचा भिवण्डी, सम्पतराज संखलेचा, सम्पतराज सिंघवी सांवा, भूरचन्द संचालेचा, सोहनलाल बोथरा, चन्द्रप्रकाश बोथरा, पवन सिंघवी, कपिल मालू व अखिल भारतीय युवा परिषद केयुप, महिला परिषद केएमपी, सहित हालावाला जैन संघ के पदाधिकारियो जिले भर के सैंकड़ों गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
कोई टिप्पणी नहीं