बाड़मेर में राजस्थान दिवस पर जिला स्तरीय पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जमाया फ़नकारों ने अपना रंग। देखें वीडियो..! बाड़मेर। शहर में राजस्थान ...
बाड़मेर में राजस्थान दिवस पर जिला स्तरीय पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जमाया फ़नकारों ने अपना रंग। देखें वीडियो..!
बाड़मेर। शहर में राजस्थान दिवस पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बाड़मेर के लोक गायकों और फ़नकारों ने दर्शकों को लोकरंग से रूबरू करवाया। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।
बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड़ में नृत्य - गीत- संगीत की त्रिवेणी सजी नजर आई। इस सांस्कृतिक संध्या में शाहरवासियों का हुजूम उमड़ा नजर आया। आयोजन में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। आयोजन में पद्मश्री अनवर खान समेत कई फ़नकारों ने प्रस्तुतियां दी।
कोई टिप्पणी नहीं