Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर में राजस्थान दिवस के अवसर पर सजी गीत, संगीत एवं नृत्य की सुरमई सांझ।

बाड़मेर में राजस्थान दिवस के अवसर पर सजी गीत, संगीत एवं नृत्य की सुरमई सांझ। बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को स्थानीय म...

बाड़मेर में राजस्थान दिवस के अवसर पर सजी गीत, संगीत एवं नृत्य की सुरमई सांझ।




बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को स्थानीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर के प्रांगण में गीत, संगीत एवं नृत्य की सुरमई सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा उम्दा लोक गायकी की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत फकीरा खान, मोती खां एवं जसू खां ने गणपति वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। 



इसी कड़ी में ख्याति प्राप्त गायक अनवर खां ग्रुप द्वारा स्वागत गीत 'पधारो म्हारे देश....' की उर्जावान प्रस्तुति दी गई। वहीं तालब खां ग्रुप ने होली त्योहार पर प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात बींजाराम एवं भोमाराम ने  लय - ताल के साथ विख्यात पाबूजी की फड़ की झलकी प्रस्तुत की। इसके बाद खातू सपेरा एवं ग्रुप द्वारा लोकप्रिय 'घूमर' लोकगीत पर गायन एवं नृत्य तथा चरी व भवाई नृत्य भी प्रस्तुति किया गया। 
वहीं शुमार खां ग्रुप ने 'गोरबंद नखरालो' की प्रस्तुति दी। इसके बाद नन्हें सुपरस्टार थानू खां ने 'सावन मे लग गयी आग..... ', 'ठरकी छोकरो आयो रे.....' प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विरासत संस्थान भादरेस ने साजो अर्थात वादक यंत्रों की जुगलबंदी प्रस्तुत की।
इसके बाद कैप्टन आदर्श किशोर के निर्देशन में एनसीसी एवं उजास संस्थान ने साँझा प्रस्तुति दी, जिसमें स्वर्गीय दपू खां, हरीश इत्यादि को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इंडियन आइडल फेम मोती खां ने 'राजस्थान है तैयार....' तथा सारेगामा फेम जसु खां ने 'कितना सोणा तुझे रब ने बनाया...' की प्रस्तुति दी। 



विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उप सभापति सूरतान सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा, तहसीलदार प्रेम सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं