शहीद दिवस पर गड़सीसर गेट से शहीद स्मारक तक अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वें...
जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वें जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 23 मार्च, शहीद दिवस पर भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की पुण्य तिथि पर कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा जैसलमेर में अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम का प्रातः 9 बजे आयोजन किया गया। अहिंसा यात्रा का शुभारंभ गड़सीसर गेट (शहीद सागरमल गोपा की प्रतिमा स्थल) से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर हुआ। इस दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, DIG BSF अरुण कुमार सिंह, CEO BSF रविन्द्र सिंह चंदेल, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, गांधी जीवन दर्शनी समिति के संरक्षक उम्मेद सिंह, पूर्व सभापति अशोक तंवर, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, राधेश्याम कल्ला, खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई, पूर्व पार्षद मेघराज सिंह बारू, सेवादल अध्यक्ष खट्टन खां, समस्त राजकीय अधिकारी व कर्मचारी गण व BSF के जवान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं