बडोड़ा गांव की सुनीता भाटी का नवोदय विद्यालय में चयन। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के बडोड़ा गांव में श्री देगराय पब्लिक स्कूल की छात्रा सु...
बडोड़ा गांव की सुनीता भाटी का नवोदय विद्यालय में चयन।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के बडोड़ा गांव में श्री देगराय पब्लिक स्कूल की छात्रा सुनीता भाटी का जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9 हेतु आयोजित परीक्षा में चयन हुआ है। छात्रा का चयन होने पर विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने सुनीता भाटी को व उनके परिवारजनों को बधाइयां दी।
विद्यालय संचालक चतुर सिंह भाटी ने बताया कि सुनीता भाटी विद्यालय की होनहार छात्रा है और सदैव कक्षा में प्रथम स्थान रहने के साथ साथ सुन्दर लिखावट के लिए भी विद्यालय परिवार की आंख का तारा रही है। इसके अलावा छात्रा की खेल में भी रूचि रहते पिछले वर्ष आयोजित राष्ट्रीय खेलो में छत्तीसगढ़ में वुडबॉल में स्वर्ण पदक जीत गांव, जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया।
विगत वर्षों में आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा में इस विद्यालय से 7 छात्र व 3 छात्राओ का कक्षा 6 व 9 में चयन हो चुका है। सुनीता भाटी के पिता कमल सिंह पंचायत में ग्राम सहायक पद पर कार्यरत है व दादाजी कल्याण सिंह सी.आई. डी. पुलिस से सेवानिवृत्त है।छात्रा सुनीता ने अपने चयन का श्रेय विद्यालय की पढ़ाई व परिवार के सहयोग व प्रोत्साहन को दिया।
कोई टिप्पणी नहीं