नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नवनिर्वाचित सरपंच व नगरपालिका पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। @ महावीर सैन अ...
नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नवनिर्वाचित सरपंच व नगरपालिका पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
@ महावीर सैन
अलवर। जिले में राजगढ़ कस्बे के ब्राह्मण धर्मशाला में समाज की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नवनिर्वाचित सरपंच व नगरपालिका पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा (ठेकेदार) ने की वह मुख्य अतिथि उद्योगपति आर एस जेमन, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डीपी शर्मा, बैंक मैनेजर अभिषेक मिश्रा, राजस्थान ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा, ब्राह्मण धर्मशाला के संस्थापक राजेश दीक्षित, नवीन कुमार जेईएन रहे।
राजेश शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की उसके उपरांत कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्रा जिनके 80 प्रतिशत से अधिक अंक व स्नातक, स्नातकोत्तर के छात्र-छात्रा जिनके 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले बच्चो को भगवान परशुराम का छायाचित्र, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया तथा नवनिर्वाचित सरपंचों व नगरपालिका पार्षदों का माला - साफा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा की समाज उत्थान के लिए कार्य योजना पर व धर्मशाला निर्माण कराने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा हैहै तथा एक वर्ष मे एक आमसभा होना आवश्यक है। शिक्षा ही समाज की उन्नति का स्रोत है। मौके पर कार्यकारिणी व समाज के लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं