कमलेश सैन बने आईएफडब्ल्यूजे चौहटन उपखण्ड इकाई के अध्यक्ष। कार्यकारिणी का जल्द से विस्तार जल्द करने के दिए निर्देश। बाड़मेर/चौहटन। इण्डियन फेड...
कमलेश सैन बने आईएफडब्ल्यूजे चौहटन उपखण्ड इकाई के अध्यक्ष।
कार्यकारिणी का जल्द से विस्तार जल्द करने के दिए निर्देश।
बाड़मेर/चौहटन। इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड से युवा पत्रकार कमलेश सैन सणाऊ को चौहटन उपखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सबलसिंह भाटी एवं बाड़मेर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार बोथरा ने प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर चौहटन उपखण्ड इकाई के अध्यक्ष पद पर कमलेश सैन को मनोनीत करने की घोषणा की। नवमनोनीत अध्यक्ष कमलेश सैन को आगामी एक सप्ताह में चौहटन उपखंड क्षेत्र की कार्यकारिणी कि विस्तार करने के निर्देश दिए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष सैन ने घोषणा के बाद कहा कि आपसी तालमेल के साथ संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास करूँगा। पत्रकारों से संबंधित जो समस्याओं को संगठन के माध्यम से सुलझाने के लिए सतत प्रयास किये जाएंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को अधिकाधिक संगठन से जोड़ने के साथ - साथ हर कार्य को प्राथमिकता से किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं