Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

होली खेलने तालाब में गए तीन दोस्त डूबे, दो की हुई मौत, एक को बचाया।

होली खेलने तालाब में गए तीन दोस्त डूबे, दो की हुई मौत, एक को बचाया। मध्य प्रदेश/मंदसौर। जिले शामगढ़ में होली का उत्सव मातम में तब्दील हो गया...

होली खेलने तालाब में गए तीन दोस्त डूबे, दो की हुई मौत, एक को बचाया।



मध्य प्रदेश/मंदसौर। जिले शामगढ़ में होली का उत्सव मातम में तब्दील हो गया जब नजदीक ग्राम जूनापानी में स्थित एक तालाब में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन दोस्त डूब गए। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिन्होंने तीन में से एक छात्र को बचा लिया, जबकि दो छात्रों की मौत हो गई, पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जांच में जुटे एएसआई फिरोज कुरैशी के मुताबिक, 17 वर्षीय गोपाल पिता श्याम सुंदर व्यास, 17 वर्षीय विशाल पिता अशोक बैरागी और 16 वर्षीय संकल्प पिता विनोद ये तीनों ही एक साथ 11वीं कक्षा में पढ़ते थे और दोस्त भी थे। साथ ही, ये तीनों शामगढ़ नगर के निवासी भी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, होली खेलने के बाद दोपहर करीब 1 बजे तीनों 5 किमी दूर जूनापानी ग्राम स्थित तालाब में नहाने आए थे। यहां नहाते समय हादसे के दौरान गोपाल और विशाल की डूबने से मौत हो गई। जबकि, संकल्प को तालाब से रेस्क्यू कर शामगढ़ के तैराक रोशन पंजाबी ने बचा लिया। बाकी दोनों के शव भी निकाल लिए गए। तालाब में करीब 15 फीट पानी भरा है। तैराक रोशन पंजाबी ने संकल्प को डूबते देख लिया था तो उसने संकल्प को तो निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। यहां आधे घंटे में होश आ गया। इसके बाद उसने बताया, दो दोस्त और डूबे हैं। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। बताया जाता है, दोनों ही परिवार के इकलौते लड़के थे। शाम को दोनों शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं शामगढ़ तहसीलदार आरएल मुनिया ने बताया कि मृतकों के मुआवजे का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। पानी में डूबने से मौत पर 4 - 4 लाख रुपए की सहायता का प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं