Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

शिव के निम्बला गांव में क्रिकेट के मैदान पर विवाद ने लिया खूनी रूप, वीडियो वायरल।

शिव के निम्बला गांव में क्रिकेट के मैदान पर विवाद ने लिया खूनी रूप, वीडियो वायरल, देखें। बाड़मेर। जिले के शिव थाना क्षेत्र के निम्बला गाँव मे...

शिव के निम्बला गांव में क्रिकेट के मैदान पर विवाद ने लिया खूनी रूप, वीडियो वायरल, देखें।



बाड़मेर। जिले के शिव थाना क्षेत्र के निम्बला गाँव में क्रिकेट मैदान पर मामुली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। देखते ही देखते दो वर्गों के युवकों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के निम्बला गांव में क्रिकेट के मैदान में दो टीमो में आपसी विवाद बड़े मामले में तब्दील हो गया। जिले के शिव थाना क्षेत्र के निम्बला गांव में मामूली कहासुनी के बाद अनुसूचित जाति के युवको पर स्वर्ण जाति के लोगों द्वारा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


लगातार सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद शिव पुलिस मामले की सघनता से जांच के साथ दर्ज मामले पर गम्भीरता से कदम उठा रही है। शिव थाना क्षेत्र के निंबला गांव के इस वीडियो को लेकर शिव थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू का कहना है। कि, मामले की जानकारी मिलते ही शिव पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुँच गया और घायलों को शिव में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। 7 - 8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसमें 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है, और एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं