Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर की नीलम चौधरी ने जिता फिट एन ग्लैम का ताज, ताज जितने वाली पहली महिला बनी।

बाड़मेर की नीलम चौधरी ने जिता फिट एन ग्लैम का ताज, ताज जितने वाली पहली महिला बनी। बाड़मेर 31 मार्च। जिता फिट एन ग्लैम में नीलम चौधरी ने मि. ग्...

बाड़मेर की नीलम चौधरी ने जिता फिट एन ग्लैम का ताज, ताज जितने वाली पहली महिला बनी।



बाड़मेर 31 मार्च। जिता फिट एन ग्लैम में नीलम चौधरी ने मि. ग्रेसफुल, मि. ब्यूटी विद पर्पस और मि. फिट एन ग्लैम राजस्थान का ताज जीत कर बाड़मेर का नाम रोशन किया। जोधपुर में मि. जिता फिट एन ग्लैम राजस्थान का फिनाले ताज हरि होटल में आयोजित हुआ। जिसमे पूरे राजस्थान से चयनित प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें टॉप 16 प्रतियोगियो को पीछे छोड़ते हुए नीलम चौधरी ने खिताब अपने नाम किया। उनका मानना हैं कि लाइफ में कुछ अचीव करो, जीवन में कुछ डिफरेंट करो और खुद को साबित करो। बाड़मेर में ये खिताब जीतने वाली पहली महिला है। इस शो को बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा ने होस्ट किया। जिता फिट एन ग्लैम राजस्थान के डायरेक्टर श्रीमती डॉ. सोनल परिहार एवम डॉ. अजय परिहार ने नीलम चौधरी को ताज पहना कर खुशी जताई।



बाड़मेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

ताज जितने के बाद चौधरी बाड़मेर पहुंची जहां बाड़मेर के गणमान्य लोगों व परिजनों ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। चौधरी ने बताया कि उनका यह ताज उन लोगों को करारा जवाब है जो लोग सोचते है घरेलू महिलाएं कुछ काम नहीं कर सकती। चौधरी ने अपने परिवार से मिले इस अपार सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं