जीणमाता जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटने से दो महिलाओं की मौत, सात घायल। सीकर। जिले के पलसाना नजदीक गोरियां जीणमाता रोड़ पर मंगलवार शाम को जीण...
जीणमाता जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटने से दो महिलाओं की मौत, सात घायल।
सीकर। जिले के पलसाना नजदीक गोरियां जीणमाता रोड़ पर मंगलवार शाम को जीणमाता जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं सात अन्य घायल हो गए। घायलों को सीकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया। थानाधिकारी घासीराम मीणा ने बताया कि गोरियां जीणमाता रोड़ पर शाम साढ़े चार बजे के करीब जीणमाता की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान कार एक के बाद एक कई बार पलटियां खा गई। जिससे कार में सवार भूमा बड़ा निवासी महिला बिदामी देवी व मनभरी देवी सहित नौ जने घायल हो गए। बाद में लोगों ने घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने बिदामी देवी व मनभरी देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर पांच की हालत गंभीर होने से जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार जीण माता जी जा रहे थे। परिवार में हाल ही में हुई शादी के बाद नव - विवाहित जोड़े को जात दिलाने के लिए परिवार की महिलाएं और युवतियां कार में सवार होकर जीण माता जा रही थी। इस दौरान रास्ते में ही हादसा हो गया। हादसे में बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और कार में सवार लोग काफी दूर तक एक - एक कर निचे गिरते गए। जिससे काफी देर तक सड़क पर घायल ही घायल नजर आ रहे थे। बाद में लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कोई टिप्पणी नहीं