Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पुलिस की अनोखी पहल: मैस में खाना बनाने वाले कि बेटी के शादी पर भरा मायरा।

पुलिस की अनोखी पहल: मैस में खाना बनाने वाले कि बेटी के शादी पर भरा मायरा। जैसलमेर। पुलिस थाना कोतवाली में लांगरी रामबहादुर की सुपुत्री का वि...

पुलिस की अनोखी पहल: मैस में खाना बनाने वाले कि बेटी के शादी पर भरा मायरा।



जैसलमेर। पुलिस थाना कोतवाली में लांगरी रामबहादुर की सुपुत्री का विवाह होने पर बलवंतराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली व पुलिस थाना कोतवाली पर पदस्‍थापित समस्‍त पुलिस स्‍टाफ तथा पुलिस थाना कोतवाली पर पूर्व मे पदस्‍थापित रहे पुलिसकमियो द्वारा रामबहादुर की पुत्री के विवाह के लिए 80 हजार रुपये का मायरा तथा 25 हजार रुपये के कपड़े खरीद कर रामबहादुर की सुपुत्री की शादी करने के लिए नेपाल रवाना किया। गौरतलब रहे कि रामबहादुर विगत 15 साल से पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में मुलाजमानो के खाना बना रहा हैँ। पुलिस स्टॉफ द्वारा भाई का धर्म निभाते हुए मायरा भरा।

कोई टिप्पणी नहीं