जैसलमेर में आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिला मुख्यालय पर राइट फॉर फाइट ऑर्गेनाइजेशन जैसलमेर टीम द्वार...
जैसलमेर में आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न।
बैठक की अध्यक्षता राइट फॉर फाइट ऑर्गनाइजेशन जैसलमेर के अध्यक्ष मूल सिंह सुल्ताना द्वारा की गई बैठक में कई जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई।
टीम के वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता बाबूराम चौहान द्वारा इस वर्ष नहरी पानी को लेकर बरती गई अनियमितता को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने की बात कही गई जिस पर बैठक में शामिल हुए सभी सदस्यों की सहमति बनी।
बैठक के दौरान जिले के कई जागरूक आरटीआई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया वह अपने अपने विचार साझा किए। बैठक में राइट फॉर फाइट ऑर्गेनाइजेशन जैसलमेर टीम के कोषाध्यक्ष पूरन सिंह बेरसियाला, वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूराम चौहान, जोरावर सिंह, निम्ब सिंह, गेमर सिंह सेउवा, दूदा राम चौधरी, कूंंप सिंह, सवाई सिंह पारेवर, आंसू सिंह डेलासर, हुसैन खान, नरेश सोनी, तोल सिंह अर्जुना, एडवोकेट अशरफ शाह आदि सदस्यों ने भाग लिया।
शानदार
जवाब देंहटाएं