राजस्थान RPSC-SI भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ख़बर को..! जयपुर। राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) की ओर ...
राजस्थान RPSC-SI भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ख़बर को..!
जयपुर। राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित की जाने वाली सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के लिए जारी आवेदन प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के लिए नए अभ्यर्थियों के पास 10 मार्च तक का अंतिम मौका है। आपको राजस्थान पुलिस में दरोगा व प्लाटून कमांडर के पदों पर निकाली गई भर्तियों में किन बातों का ध्यान रखना है।
राजस्थान लोकसेवा आयोग की ताफा से निकाली गई दरोगा और प्लाटून कमांडर पद पर आवेदन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा, यहाँ से अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं। साथ ही इस परीक्षा से सम्बंधित दिशा-निर्देश भी पढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि, आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 9 फरवरी से आवेदन लेना शुरू कर दिया था।
आयोग ने राजस्थान पुलिस के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर एपी के लिए 746 पद, सब इंस्पेक्टर- आईबी के लिए 64, प्लाटून कमांडर आरएसी के लिए 38 और सब इंस्पेक्टर बीएमसी- 11 पदों पर आवेदन मांगे थे। साथ ही आयोग ने इन सभी पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किये थे। जिसमें कि, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए, ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपए और एसटी/ एससी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के 150 रुपए देय था। साथ ही इन पदों पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 25 वर्ष निश्चित की गई थी। इसके अलावा महिला, एसटी/एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट देने का भी प्रावधान है।
RPSC के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत दरोगा और प्लाटून कमांडर पद के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को हिंदी टाइपिंग और राज्य भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए। इस के अलावा आयोग ने जरूरी सलाह देते हुए कहा है कि, इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यर्थी ध्यान रखे कि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और साथ ही साथ परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी परीक्षार्थी आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन पत्र, परीक्षा शुल्क रसीद की हॉर्ड कॉपी जरूर निकाल लें।
कोई टिप्पणी नहीं