Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

देखें Video: दुबई से रेडियो में छुपाकर लाया जा रहा लाखों का सोना जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा।

देखें Video: दुबई से रेडियो में छुपाकर लाया जा रहा लाखों का सोना जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा। जयपुर। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने लगभग सौलह ला...

देखें Video: दुबई से रेडियो में छुपाकर लाया जा रहा लाखों का सोना जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा।




जयपुर। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने लगभग सौलह लाख रुपए मूल्य का 347 ग्राम सोना जब्त किया हैं। कस्टम आयुक्त एम एल शेरा ने बताया कि, यह सोना सीकर जिले की लक्ष्मण गढ़ तहसील निवासी शाहिद अली एक रेडियो में छुपा कर लाया था मगर कस्टम अधिकारियों की पैनी नज़र से वह बच नही पाया। रेडियो को पूरा खोल कर देखने पर उसमे 2 इंच लंबाई वाली दो स्टील की ठोस छड़ें बरामद हुई, जो नीले रंग के टेप में लिपटी हुई थी। इन दोनों छड़ों को कटर से काटकर देखा तो स्टील की ट्यूब में ठूस कर रखी हुई सोने की दो छड़ें बरामद हुई जिनको कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त किया गया। 


पूछताछ के दौरान शाहिद अली ने अधिकारियों को बताया कि उसे यह रेडियो दुबई में एक व्यक्ति ने ट्राली बैग में रख कर दिया था जिसे जयपुर एयरपोर्ट के बाहर उसका आदमी लेने आने वाला था। इस काम के लिए उसने शाहिद अली की दुबई से जयपुर की हवाई टिकट करवा दी थी और साथ ही ट्राली बैग को एयरपोर्ट के बाहर लेने आने वाला व्यक्ति भी एक हजार रुपए रोकड़ देने वाला था। 
अधिकारियों ने बताया कि गोल्ड रिकवरी काफी मुश्किल भरा काम था। इस कार्य को करते समय सहायक आयुक्त के हाथ में चोट आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं