Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर में प्रतिबन्ध के बावजूद खुले रखने पर 10 प्रतिष्ठान सीज, वसूला जुर्माना।

बाड़मेर में प्रतिबन्ध के बावजूद खुले रखने पर 10 प्रतिष्ठान सीज, वसूला जुर्माना। बाड़मेर, 19 अप्रेल। शहर में प्रतिबन्ध के बावजुद अपनी दुकाने खु...

बाड़मेर में प्रतिबन्ध के बावजूद खुले रखने पर 10 प्रतिष्ठान सीज, वसूला जुर्माना।




बाड़मेर, 19 अप्रेल। शहर में प्रतिबन्ध के बावजुद अपनी दुकाने खुली रखने पर 10 प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 24700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार से बढ रहे प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 3 मई तक जन अनुशासन पंखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि सोमवार को बाड़मेर शहर में प्रतिबन्ध के बावजूद दुकाने खोलने पर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर बाड़मेर शहर में वैशाली साड़ीज गणपति मार्केट, कल्पना फैन्सी स्टोर न्यू गणपति मार्केट, हरि ओम वस्त्र भण्डार हनुमान मंदिर के सामने, पारस जी की दुकान रतनसिंह बाजार, दिनेश मांगीलाल बोथरा ईलोजी मार्केट, मदनलाल शंकरलाल जवाहर चौक, राजगुरू टैक्सटाइल रतनसिंह बाजार, सोनल साड़ी सेन्टर रतनसिंह बाजार, मनपसन्द परिधान मल्लीनाथ मार्केट एवं राज साड़ी सेन्टर वेदराज गली को सीज किया गया है। उन्होने बताया कि कोविड गाइडलाईन की पालना न करने वाले व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों से 24700 रूपये की जुर्माना राशि भी वसूल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं