Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में सोमवार को मिले 101 नये कोविड पॉजिटिव, जाने कौन - कौनसी जगहों से आये।

बाड़मेर जिले में सोमवार को मिले 101 नये कोविड पॉजिटिव, जाने कौन - कौनसी जगहों से आये। बाड़मेर, 19 अप्रैल। जिले में सोमवार को 101 नये कोविड पॉज...

बाड़मेर जिले में सोमवार को मिले 101 नये कोविड पॉजिटिव, जाने कौन - कौनसी जगहों से आये।




बाड़मेर, 19 अप्रैल। जिले में सोमवार को 101 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि सोमवार को एक्टिव केस बढ़कर 412 हो गये है। 123 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 20 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 10 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 259 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 32 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6111 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 88 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 97 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 16 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। शनिवार को प्राप्त 830 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर से 21 केस, बालोतरा शहर से 10 केस, गेंहू, महाबार, आदर्श बस्ती, उण्डखा, उत्तरलाई, गरल, लीलसर, तारातरा मठ, बान्द्रा, चान्देसरा, चवा, दर्जियों की ढाणी बायतु, गिड़ा, हेमजी का तला बायतु, जाजवा, देवड़ा बालोतरा, कितनोरिया, खुमे की बेरी, कोजा, दुदू, मीठडा खुर्द, लूगी नाडी धोरीमन्ना, पनावड़ा, शिव, पुशड़, सोनड़ी, बीजराड़, उदानियो की ढाणी गुड़ामालानी, निम्बलकोट, गुड़ामालानी से 1-1 केस, शिवकर, जालिपा, नांद, कवास, बायतु, माधासर, बायतु भीमजी, शहर गिड़ा, नौसर, किटनोद, रामजी का गोल, आरजीटी गुड़ामालानी, चौहटन, सेड़वा, गडरारोड़ से 2-2 केस, बायतु चिमनजी से 3 केस एवं धोरीमन्ना से 7 केस पॉजिटिव मिले है। डॉ. विश्नोई ने कहा कि कोरोना के प्रसार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर से निकले। भीड़ का हिस्सा न बने और सोशल डिस्टेंसिंग रखे। मास्क लगाना न भूले। उन्होंने जिलेवासियों से अपना क्रम आने पर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की अपील भी की है।

कोई टिप्पणी नहीं