बाड़मेर जिले में मंगलवार को मिले 110 कोविड पॉजिटिव, जाने कौनसी जगहों से मिले। बाड़मेर, 20 अप्रैल। जिले में मंगलवार को 110 नये कोविड पॉजिटिव म...
बाड़मेर जिले में मंगलवार को मिले 110 कोविड पॉजिटिव, जाने कौनसी जगहों से मिले।
बाड़मेर, 20 अप्रैल। जिले में मंगलवार को 110 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को एक्टिव केस बढ़कर 507 हो गये है। 142 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 10 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 13 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 10 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 332 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6221 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 89 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 120 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 23 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। मंगलवार को प्राप्त 1331 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर से 29 केस, बालोतरा शहर से 24 केस, जालिपा, बलाऊ, गालाबेरी, बेरीवाला तला, कुड़ला, कवास, एमपीटी नागाणा, मलवा खारापार, बायतु, गिड़ा, पूनियों का तला गिड़ा, जसोल, कनाना, समदड़ी, सिणधरी, आडेल, बांड, बामणोर, दुधु, मीठी बेरी, खुमे की बेरी, गडरा धोरीमन्ना, सदराम की बेरी, लुखु, सनावड़ा, जैसार, बिजासर, चौहटन, रामसर, लालजी की डूंगरी जालोर से 1-1 केस, सिवाना, शिवकर, खरड़ धोरीमन्ना से 2-2 केस, नोखड़ा, नांद से 3-3 केस, फागलिया से 4 केस, धोरीमन्ना से 5 केस, पचपदरा से 6 केस पॉजिटिव मिले है। डॉ. विश्नोई ने कहा कि कोरोना के प्रसार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर से निकले। भीड़ का हिस्सा न बने और सोशल डिस्टेंसिंग रखे। मास्क लगाना न भूले। उन्होंने जिलेवासियों से अपना क्रम आने पर कोविड रोधी टीका लगवाने की अपील भी की है।
कोई टिप्पणी नहीं