जालौर जिले में गुरुवार को आए 115 नए कोरोना पॉजीटिव, जाने कौन-कौनसी जगह मिले। @ गेबाराम चौहान जालोर। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्...
जालौर जिले में गुरुवार को आए 115 नए कोरोना पॉजीटिव, जाने कौन-कौनसी जगह मिले।
जालोर। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट में गुरुवार को जिले में 115 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जालोर शहर में 20, 10 भीनमाल, 1 आरवा, 2 आहोर, 1 अजोदर, 1 आसाणा, 1 बी ढाणी सांचौर, 1 बलाना सांचौर, 1 बागरा, 1 बाकरा रोड, 1 बावतरा, 2 चितलवाना, 2 भाद्राजून ढाणी, 4 भावताड़ा, 1 भाद्राजून, 1 भागली, 1 बिसनगढ़, 1 चौरा, 5 सांचौर, 1 डेडवा, 1 धमाणा, 1 धानसा, 1 ऐलाना, 2 गोदन, 1 हरनु, 1 जैसलमेर, 1 जेरण, 1 कानीवाड़ा, 1 कोटड़ा, 2 कोट कास्तान, 2 कुंडकी, 1 मारुआ, 1 नोरवा, 1 नबी भेटाला, 1 नोहरा भीनमाल, 1 ओटवाला, 1 पादरू, 6 पुनासा, 2 रामा, 1 राठूंजा, 1 सेलडी, 1 सांथू, 1 सरदारगढ़, 16 सायला, 1 तूरा, 3 उम्मेदाबाद, 1 पिपराला की ढाणी एवं 4 चरली में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 7019 हो गई है। इनमें से 6035 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 26 हजार 709 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 18 हजार 779 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 918 है।
कोई टिप्पणी नहीं