Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में गुरुवार को 11519 को लगा टीका, आज अवकाश के बावजूद लगेंगे टीके।

बाड़मेर जिले में गुरुवार को 11519 को लगा टीका, आज अवकाश के बावजूद लगेंगे टीके। बाड़मेर, 1 अप्रैल। बाड़मेर जिले में गुरुवार को 11519 लोगों को को...

बाड़मेर जिले में गुरुवार को 11519 को लगा टीका, आज अवकाश के बावजूद लगेंगे टीके।




बाड़मेर, 1 अप्रैल। बाड़मेर जिले में गुरुवार को 11519 लोगों को कोविड - 19 रोधी मंगल टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को 134 साईट पर मंगल टीका लगाया गया। जिसमे 60 साल से ऊपर के 2038 लोगों को, 45 से 60 साल तक के 8646 लोगों, 47 हेल्थ केयर वर्कर एवं 212 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 473 लोगों को, 45 से 60 साल तक के 31 लोगों, 60 हेल्थ केयर वर्कर एवं 12 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सर्वाधिक 286 टीके ग्राम चाडो की ढाणी में लगे। शुक्रवार को राजकीय अवकाश होने के बावजूद टीके लगाये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं