सायला क्षेत्र में 13 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव, 2 की मौत। @ गेबाराम चौहान जालोर। जिले के सायला उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को एक साथ 13 व्यक्...
सायला क्षेत्र में 13 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव, 2 की मौत।
@ गेबाराम चौहान
जालोर। जिले के सायला उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को एक साथ 13 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। वही 2 की मौत हो गई। बीसीएमओ रघुनंदन ने बताया कि क्षेत्र में भुण्डवा निवासी एक महिला की कोरोना से जोधपुर में व जीवाणा निवासी एक जने की जालोर में ईलाज के दौरान मौत हो गई। वही मंगलवार को सायला में 7, रेवतड़ा 2 व उम्मेदबाद, विराना, तीखी एवं चोराऊ में 1-1 जने की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।जीवाणा में कोरोना पॉजिटीव की मौत के बात शव को जालोर से कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ लाया गया व जीवाणा कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नायाब तहसीलदार चिमनलाल, डॉ. हिमांशु चौधरी, ग्राम प्रभारी लखनलाल,संतोष कुमार, सरपंच उत्तमसिंह धवेशा, हेडकांस्टेबल मोहनलाल मय जाब्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं