Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 139 नये कोविड पॉजिटिव।

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 139 नये कोविड पॉजिटिव। बाड़मेर, 28 अप्रैल। जिले में बुधवार को प्राप्त 2118 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 139 नये...

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 139 नये कोविड पॉजिटिव।




बाड़मेर, 28 अप्रैल। जिले में बुधवार को प्राप्त 2118 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 139 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को एक्टिव केस बढ़कर 2112 हो गये है। 386 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 9 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 70 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, 2 मरीज कोविड केयर सेंटर नाकोड़ा रोड़ बालोतरा एवं 38 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 1607 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 70 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 8133 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 102 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 275 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 66 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

कोई टिप्पणी नहीं