कर्नाटक में मंगलवार रात दस बजे से 14 दिन का लॉकडाउन। बैंगलोर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण ...
कर्नाटक में मंगलवार रात दस बजे से 14 दिन का लॉकडाउन।
बैंगलोर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की कड़ी को रोकने के लिए मंगलवार रात दस बजे से 14 दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा।
मालूम हो कि कर्नाटक में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को 34804 नए संक्रमितों के साथ कोरोना के एक्टिव मामले 262162 हो गए। रविवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे 143 लोग जिंदगी की जंग हार गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में 6982 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
रविवार तक राज्य में कोविड से कुल 14426 मरीजों की मौत हुई है। रविवार को पॉजिटिविटी रेट 19.70 प्रतिशत रही।
रविवार को बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 20,733 रही। जबकि 2285 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। यहां चौबीस घंटे में 77 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बागलकोट में 390, बेल्लारी जिले में 732, बेलगावी जिले में 336 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 864, बीदर में 406, चामराजनगर जिले में 284, चिकबल्लापुर जिले में 434, चिकमगलूर में 247, चित्रदुर्गा जिले में 100, दक्षिण कन्नड जिले में 564, दावणगेरे में 242, धारवाड़ जिले में 546, गदग जिले में 76, हासन में 768, हावेरी जिले में 99, कलबुर्गी जिले में 626, कोडगू जिले में 1077, कोलार जिले में 782, कोप्पल जिले में 152, मंड्या जिले में 814 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं