Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

फलोदी जेल से 16 बंदी जिस स्कार्पियो से भागे वो स्कोर्पियो चालक सहित पकड़ी।

फलोदी जेल से 16 बंदी जिस स्कार्पियो से भागे वो स्कोर्पियो चालक सहित पकड़ी। जोधपुर। जिले के फलोदी जेल से पांच अप्रैल को फरार हुए सोलह बंदियों ...

फलोदी जेल से 16 बंदी जिस स्कार्पियो से भागे वो स्कोर्पियो चालक सहित पकड़ी।



जोधपुर। जिले के फलोदी जेल से पांच अप्रैल को फरार हुए सोलह बंदियों का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अलबत्ता पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। बंदियों को अपनी स्कॉर्पियो में भगाने वाला मनीष कुमार सारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इससे बंदियों के बारे में कुछ ठोस जानकारी मिलने के आसार हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि जेल से बंदियों को फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार मनीष कुमार सारण पुत्र मानाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि मनीष विश्नोई ने ही जेल से बंदियों को लेकर भागा था। इसके बाद तेज गति से विभिन्न कच्चे रास्तों से जोधपुर जिले से बाहर अलग-अलग स्थानों पर छोड़ा था।
मनीष विश्नोई ने 16 बंदियों को फरार करवाने से पहले पूरी घटना की साजिश खुद रची थी और इसकी सूचना बंदियों तक पहुंचा दी थी। ताकि बंदी फरार होकर बाहर खड़ी लग्जरी वाहन में तुरन्त बैठकर फरार हो जाए। मनीष विश्नोई द्वारा बंदियों को फरार करवाने में काम में ली गई लग्जरी वाहन स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है। अन्य फरार 16 बंदियों व सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस टीम जुटा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं