Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

कोविड-19 में सहयोग के लिए बीएलएमसीएल ने 19 लाख का चैक सौंपा।

कोविड-19 में सहयोग के लिए बीएलएमसीएल ने 19 लाख का चैक सौंपा। बाड़मेर, 30 अप्रैल। जेएस डब्ल्यु एनर्जी लिमिटेड और राजस्थान सरकार की ज्वाइंट वें...

कोविड-19 में सहयोग के लिए बीएलएमसीएल ने 19 लाख का चैक सौंपा।




बाड़मेर, 30 अप्रैल। जेएस डब्ल्यु एनर्जी लिमिटेड और राजस्थान सरकार की ज्वाइंट वेंचर कंपनी बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर कोविड कोष में 19 लाख का चैक सौंपा गया। 
बाड़मेर जिले में कोविड-19 से निपटने के लिए बाड़मेर लिग्नाइट कंपनी की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु को 19 लाख का चैक सौंपा गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उपस्थित रहे। यह राशि बाड़मेर जिले में 28 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाने के उपयोग में ली जाएगी। बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक ललित गुप्ता ने  भरोसा दिलाया कि बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी कोविड-19 से लड़ाई में जिला प्रशासन के साथ है तथा इस कोरोना से जंग में पूरा सहयोग करेगी।  बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक ललित गुप्ता के सहयोग की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं