Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 199 नये कोविड पॉजिटिव, जाने कौनसी जगहों से आये हैं।

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 199 नये कोविड पॉजिटिव, जाने कौनसी जगहों से आये हैं। बाड़मेर, 21 अप्रैल। जिले में बुधवार को 199 नये कोविड पॉजिट...

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 199 नये कोविड पॉजिटिव, जाने कौनसी जगहों से आये हैं।




बाड़मेर, 21 अप्रैल। जिले में बुधवार को 199 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को एक्टिव केस बढ़कर 699 हो गये है। 157 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 11 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 30 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 12 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 489 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6420 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 90 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 113 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 24 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। बुधवार को प्राप्त 1946 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर से 54 केस, बालोतरा शहर से 12 केस, सरली, भाडखा, काऊखेड़ा, ढूंढा, जोगासर बायतु, जुंड बायतु, बाटाडू, कालेवा, भगवानपुरा, पाटौदी, शिवभाखरी, बालेरा, भादरेश, बोला, दुदावा, जालिपा, महाबार, सांवलोर, तारातरा, तारातरा मठ, लखवारा, नेतराड़, अजाणियो की ढाणी, अरनियाली, बूल, चम्पाबेरी, धांधलावास, धोलानाडा, डूंगरी जालोर, गोरमानियो की ढाणी, खरड़, कोजा, मंगलसर धोरीमन्ना, नगर, नवातला राठौड़ान, पादरड़ी, रोहिला पूर्व, सगरवाल, अकली, बरियाड़ा, कासरिया, कोटड़ा, मौखाब, नागड़दा, गडरारोड़, एड सिणधरी, डऊकियो की ढाणी सिणधरी, भलखाड़ी, भानामगरा, भूका भगतसिंह, बिलासर, गादेसरा, गोलिया महेचान, कमठाई, खारा महेचान, कौशलू, नेहरो का बेरा, नोखड़ा, पालारिया, पीपराला, साडेचा, सारणों का तला, महिलावास से 1-1 केस, रिफाइनरी पचपदरा, बायतु भोपजी, एमपीटी नागाणा, राणीगांव, उर्जा नगर, पोकरासर, गुड़ामालानी, लोहारवा, उड़ासर, जुरडिया, चाडो की ढाणी, सिणधरी चौसीरा, पादरू, सिवाना से 2-2 केस, बायतु चिमनजी, बान्द्रा, चौहटन, शिव, होडू, समदड़ी से 3-3 केस, दुधू, सिणधरी से 4-4 केस, कोरणा, सिणधरी चारणान से 5-5 केस, जसोल से 6 केस पॉजिटिव मिले है। डॉ. विश्नोई ने कहा कि कोरोना के प्रसार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर से निकले। भीड़ का हिस्सा न बने और सोशल डिस्टेंसिंग रखे। मास्क लगाना न भूले। उन्होंने जिलेवासियों से अपना क्रम आने पर कोविड रोधी टीका लगवाने की अपील भी की है।

कोई टिप्पणी नहीं