हाईवे पर 2 ट्रकों की भिड़त के बाद लगी आग से ड्राइवर-क्लिनर जिंदा जले, 2 की हालत गंभीर। उदयपुर। जिले से गुजरने वाले उदयपुर - अहमदाबाद हाईवे पर...
हाईवे पर 2 ट्रकों की भिड़त के बाद लगी आग से ड्राइवर-क्लिनर जिंदा जले, 2 की हालत गंभीर।
उदयपुर। जिले से गुजरने वाले उदयपुर - अहमदाबाद हाईवे पर शुक्रवार सुबह 2 ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग में चालक और परिचालक जिंदा जल गए, जबकि 2 अन्य की स्थिति गंभीर है। जानकारी के मुताबिक हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र के बालाजी होटल के नजदीक हुआ। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही क्षण में ट्रकों को चपेट में ले लिया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे में मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ हैं। इसमें दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 2 की जलकर मौत हो गई है। इनके शव को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं