आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव पर घट स्थापना हुई, 20 को होगा यज्ञ व महाआरती। @ जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान जालोर/मोदरान। स...
आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव पर घट स्थापना हुई, 20 को होगा यज्ञ व महाआरती।
@ जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/मोदरान। स्थानीय श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव को लेकर नवरात्र के प्रथम दिन आशापुरी माताजी का विशेष श्रृंगार रितु पुष्प आरीतारी के पोशाक धारण कराई गई। मंदिर को आकर्षक फुल मालाओं व रंग - बिरंगी लाईट सजावट करवाई गई।नवरात्रा में मंदिर के पट दिन में सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे।
वही मंगलवार को दोपहर 12 बजे के बाद आचार्य भीमाशंकर दवे, पंडित निखिल दवे, पंडित राहुल दवे, पंडित श्यामसुंदर, पंडित शुभम दवे, पंडित, ललीत त्रिवेदी व अन्य यजमानों के साथ अभीजित मुहुर्त में माता के मंदिर में नवरात्रि घट स्थापना हुई।
इस मौके पर नौ दिन दुर्गा सप्तशती पाठ का नियमित आयोजन किया जाएगा। वही दुर्गा अष्टमी हवन मंगलवार 20 अफैल को सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। उसके बाद पुर्णा आहुति व महा आरती के साथ नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न करवाया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मोड सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बार स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोके जाने के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तथा श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आगामी आदेशों तक श्री आशापुरी महोदरी माता के मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए टीकी चरणामृत माला चुनरी भोग प्रसाद वितरण एवं अर्पण बंद रहेगा।
सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि मंदिर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर ही दर्शन लाभ लेना चाहिए। इस को लेकर श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यवस्था करवाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं