बाड़मेर जिले में सोमवार को मिले 202 नये कोविड पॉजिटिव। बाड़मेर, 26 अप्रैल । जिले में सोमवार को प्राप्त 2568 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 202 नय...
बाड़मेर जिले में सोमवार को मिले 202 नये कोविड पॉजिटिव।
बाड़मेर, 26 अप्रैल । जिले में सोमवार को प्राप्त 2568 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 202 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को एक्टिव केस बढ़कर 1841 हो गये है। 324 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 25 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 57 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 50 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। 1385 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 7785 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 95 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 206 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 73 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। डॉ. विश्नोई ने बताया कि कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजो को होम आइसोलेशन के दौरान चिकित्सकीय सलाह, दवा आदि उपलब्ध कराने तथा लक्षणों वाले मरीजो को कोविड केयर सेंटर अथवा कोविड डैडीकैटेड अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाने, समुचित उपचार एवं बैड उपलब्ध करवाने के मद्देनजर विभाग द्वारा जिले में डैडीकैटेड अस्पताल में जिला स्तरीय वॉर रूम संचालित किया जा रहा है। इस वॉर रूम का दूरभाष नंबर सी.एम. हेल्पलाइन नंबर 181 एवं दूरभाष नंबर 02982-230008 है। डॉ. विश्नोई ने आवश्यकतानुसार इस सुविधा को उपयोग में लेने एवं साथ ही अपना क्रम आने पर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की अपील जिलेवासियों से की है।
कोई टिप्पणी नहीं