Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 24 नये कोविड संक्रमित, पढ़ें कौनसे जगहों से आये हैं।

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 24 नये कोविड संक्रमित, पढ़ें कौनसे जगहों से आये हैं। बाड़मेर, 14 अप्रैल। बुधवार को जिले में 24 नये कोविड संक्रम...

बाड़मेर जिले में बुधवार को मिले 24 नये कोविड संक्रमित, पढ़ें कौनसे जगहों से आये हैं।



बाड़मेर, 14 अप्रैल। बुधवार को जिले में 24 नये कोविड संक्रमित केस मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं बुधवार को एक्टिव केस बढ़कर 193 हो गये है। 8 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 1 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। 165 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 20 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5845 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। 86 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 42 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 33 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। बुधवार को प्राप्त 1212 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर के महावीर नगर, रूप नगर से 1-1 केस, नागणेचीयान ढूंढा, परेऊ, पचपदरा, रिफाइनरी पचपदरा, कनाना, पारलू, जसाई, बिशाला, भीमथल, कितनोरिया, गोलिया, खेतरलाई झाक, शिव, सिसावा जालोर से 1-1 केस, धोरीमना से 3 केस, बालोतरा शहर से 5 केस संक्रमित मिले है। बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य कर रहा है एवं सैम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी भी की है। संक्रमण से बचाव के लिये आमजन को सावधानी हटी, दुर्घटना घटी के मंत्र के अनुरूप सतर्क रहकर कोविड गाइड लाइन की पालना करनी होगी एवं लोगों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 रोधी टीका लगवाना होगा। साथ ही टीकाकरण केंद्र पर आमजन को सामाजिक दूरी रखने एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। टीकाकरण के बाद प्रतिरोधक क्षमता आने में समय लगता है इसलिये टीका लगने के बाद भी लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी रखना, हाथों को बार-बार धोना इन उपायों का प्रयोग जारी रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं