Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आपदा में राहत को आगे आए भामाशाह, पृथ्वीराजसिंह कोलू 25 बैड युक्त नवीन आईसीयू बनाएगे।

आपदा में राहत को आगे आए भामाशाह, पृथ्वीराजसिंह कोलू 25 बैड युक्त नवीन आईसीयू बनाएगे। बाड़मेर, 26 अप्रेल। कोरोना की भीषण आपदा में गम्भीर मरीजो...

आपदा में राहत को आगे आए भामाशाह, पृथ्वीराजसिंह कोलू 25 बैड युक्त नवीन आईसीयू बनाएगे।




बाड़मेर, 26 अप्रेल। कोरोना की भीषण आपदा में गम्भीर मरीजो के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में एक नए 25 सुसज्जित बेड युक्त आईसीयू का निर्माण बाड़मेर जिले के कोलू निवासी उद्यमी भामाशाह पृथ्वीराजसिंह करवाया जाएगा। इस पर उनके द्वारा एक करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणाकी गई है। विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि संकट के इस दौर जहां राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन से लेकर अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के लिये प्रयास किये जा रहे है, ऐसे में बाड़मेर जिले के कोलू निवासी उद्यमी पृथ्वीराजसिंह कोलू ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े भामाशाह के रूप में आगे आते हुए राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में नवीन आईसीयू यूनिट स्थापित करने हेतु एक करोड़ की राशि देने की घोषणा कर संकट की घड़ी में आमजन की जिंदगी बचाने का बहुत बड़ा भागीरथी कार्य किया है। सोमवार को जिला कलक्टर लोकबंधु, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आर के आसेरी से वार्ता कर आईसीयू निर्माण की आवश्यकता पर सहमति हुई। सोमवार को भामाशाह पृथ्वीराजसिंह के प्रतिनिधि स्वरूपसिंह एवं प्रीतमसिंह, नवीन आईसीयू हेतु एक करोड़ देने की सहमति दी। इस हेतु आईसीयू में 25 बेड, मल्टीपैरा मॉनिटर, सेंट्रल एसी सहित तमाम उपकरण भामाशाह द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू जिले में जब भी आपदा आई है चाहे कवास बाढ़ हो या फिर कोविड के पिछले दौर में राजकीय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने इत्यादि पुनित कार्यो में अग्रणी भूमिका में रहे है। विधायक जैन ने सम्पूर्ण बाड़मेर जिलेवासियों की तरफ से भामाशाह पृथ्वीराजसिंह का ह्रदय से आभार एवम साधुवाद प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं