Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

नागौर में सड़क हादसा: बाइक को बचाने के चक्कर में टेंपों से भिड़ी कार 3 की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल।

नागौर में सड़क हादसा: बाइक को बचाने के चक्कर में टेंपों से भिड़ी कार 3 की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल। नागौर। जिले में बुधवार को कार और टेंपों म...

नागौर में सड़क हादसा: बाइक को बचाने के चक्कर में टेंपों से भिड़ी कार 3 की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल।




नागौर। जिले में बुधवार को कार और टेंपों में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह हादसा रोल थाना क्षेत्र के फागली फांटे के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हैं। स्विफ्ट कार नागौर की तरफ से आ रही थी और टेंपों सवार महिलाएं और पुरुष नागौर की तरफ जा रहे थे। फागली फांटे के पास अचानक सड़क पर एक मोटरसाइकिल आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में स्विफ्ट असंतुलित हो गई और टेंपों को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्विफ्ट सवार 2 युवक और टेंपों सवार एक महिला व पुरुष की मौत हुई है। 2 महिला और एक पुरुष घायल हुए हैं।
अचानक हुए इस हादसे में कार में सवार मुकेश खोजा पुत्र सुखाराम खोजा (25) व अशोक रेवाड़ पुत्र प्रहलादराम (25) मूल निवासी राजोद व हाल गगवाना और टेंपों में सवार रशीदा पत्नी अनवर खान (60) निवासी नागौर व टेंपों चालक शौकत पुत्र अमरुद खान निवासी फागली की मौत हो गई। वहीं हादसे में शकीला पत्नी नूर हसन (40) निवासी नागौर, हिना पत्नी मंजूर (25) निवासी बीकानेर व अर्जुनराम पुत्र भगवानाराम (29) निवासी नागौर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं