उदयपुर में कोरोना का महा विस्फोट: एक दिन में सबसे अधिक 367 मरीज सामने आए। राजस्थान। झीलों की नगरी उदयपुर में मंगलवार को कोरोना महा विस्फोट ह...
उदयपुर में कोरोना का महा विस्फोट: एक दिन में सबसे अधिक 367 मरीज सामने आए।
राजस्थान। झीलों की नगरी उदयपुर में मंगलवार को कोरोना महा विस्फोट हुआ है। आज उदयपुर में 1 दिन में सबसे अधिक 367 में संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1490 के आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से उदयपुर में 133 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार 381 हो गई है।
संक्रमण की रफ्तार देखकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। आनन - फानन में कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को रात्रि कर्फ्यू के समय में परिवर्तन कर दिया है। बुधवार से यह आदेश लागू होगा। अब रात 8 बजे बाजार बंद होगा। 9 बजे कर्फ्यू लगेगा। यह सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कृषि क्षेत्र में अति आवश्यक सेवाओं को रियायत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि शहर में दिन - प्रतिदिन संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है। आम जन की लापरवाही इसका प्रमुख कारण है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जनता को समझाने के लिए कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किया गया है। ऐसे में अगर अब भी उदयपुर की जनता नहीं समझी, तो जिला प्रशासन को मजबूरन और अधिक सख्त फैसले लेने पड़ेंगे। कलेक्टर ने कहा - पाबंदी बढ़ाने के साथ ही अब वैक्सीनेशन और टेस्टिंग दोनों ही बढ़ाई जा रही हैं। ताकि बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं