ऑयल प्लांट में ब्लास्ट से लगी आग, दो दर्जन दे ज्यादा मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर। जयपुर। जिले के अमरसर थाना इलाके में शुक्रवार को मारखी गांव...
ऑयल प्लांट में ब्लास्ट से लगी आग, दो दर्जन दे ज्यादा मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर।
जयपुर। जिले के अमरसर थाना इलाके में शुक्रवार को मारखी गांव में स्थित सात्विकी प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करीब 15 मजदूर घायल हो गए। यह हादसा सुबह के वक्त फैक्ट्री के ऑयल प्लांट में सोलवेट प्लांट में अचानक हुए दो बार विस्फोट से हुआ। फैक्ट्री में मौजूद करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए। धमाके और आग से वहां अफरा तफरी मच गई। मजदूर इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों ने काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनी।
विस्फोट के बाद ग्रामीणों और फैक्ट्री के स्टाॅफ ने घायल मजदूरों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से चौमूं के सिद्धि विनायक अस्पताल और अमरसर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। कई फेरे लगाकर दमकलकर्मियों ने लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धमाका इतना जोरदार था कि इससे फैक्ट्री में बना लोहे का शेड ढह गया। इसके कई हिस्सों में परखच्चे उड़ गए।
कोई टिप्पणी नहीं