Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु में भाजपा ने मनाया 41वां स्थापना दिवस, मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित।

बायतु में भाजपा ने मनाया 41वां स्थापना दिवस, मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित। बाड़मेर/बायतु।भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस पर बायत...

बायतु में भाजपा ने मनाया 41वां स्थापना दिवस, मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित।



बाड़मेर/बायतु।भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस पर बायतु मण्डल कार्यसमिति की बैठक बाबा रामदेव धर्मशाला में आयोजित की गई। मण्डल महामंत्री कंवराराम मिर्धा ने बताया की बैठक में कार्यसमिति ने प्रदेश, जिला व बायतु मण्डल का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान मण्डल महामंत्री राकेश जैन में प्रदेश व जिले का प्रस्ताव वाचन किया। जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने भाजपा स्थापना व संगठन की रीति नीति के बारे में बताया व बायतु मण्डल प्रस्ताव पर सरकार की नाकामियों के विरोध में राज्य की सरकार को ललकारा व कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार समय रहते हुए समस्याओं का समाधान नही किया तो भाजपा उग्र आन्दोलन करेगी। बायतु मण्डल संगठन प्रभारी स्वरूपसिंह खारा ने कहा की भाजपा एक पार्टी नही परिवार है, विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है ये सभी कार्यकर्ताओं के 41 वर्षों के मेहनत का फल है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गणेश शर्मा ने किया।

इस दौरान जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, मण्डल प्रभारी स्वरूपसिंह खारा, मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ, जिला कार्यसमिति सदस्य जबरसिंह नोसर, कुम्भाराम धतरवाल, मण्डल महामंत्री कंवराराम मिर्धा, राकेश जैन, मण्डल उपाध्यक्ष पन्नाराम सारण, आईदानसिंह, सेवनियाला सरपंच सताराम बेनीवाल, युवा मोर्चा जिला मंत्री जोगेन्द्र चौधरी,  मण्डल अध्यक्ष गणेश शर्मा, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जोगाराम दर्जी, आईटी संयोजक शम्भु प्रजापत, जोगाराम भोजासर, हीराराम सारण, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष हनुमान जाणी, खेताराम पंवार, हरीश सैन, सागरराम मेघवाल, ललित बोस, धन्नाराम तरड़, हेमन्त सियोल, जोगाराम बेनीवाल, रामलाल बेनीवाल, मदन हरिजन सहित पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं