एक खेत में जहरिली फलियां खाने से 45 बकरियों की मौत। पाली। जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कोट सोलंकियान ग्राम पंचायत के गुड़ा किटियान के ...
एक खेत में जहरिली फलियां खाने से 45 बकरियों की मौत।
पाली। जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कोट सोलंकियान ग्राम पंचायत के गुड़ा किटियान के एक खेत में सोमवार को चरते रेवड़ के समय अरजियां की जहरिली फलियां खाने से 45 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पशु चिकित्साकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को गुड़ा किटियान निवासी रामसिंह पुत्र नेनसिंह जाति रावत राजपूत का रेवड़ जो लूम्बाराम के खेत मे चरते समय अरजियां की जहरिली फलियां खाने से 45 बकरियों की एक - एक कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सरपंच संतोष मेघवाल शंकरलाल, रघुवरदास, नारायणसिंह, उदयकृष्ण सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर कोट चौकी से वरदसिंह हलावट तथा पशु चिकित्सालय की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
कोई टिप्पणी नहीं